
- Start Date: 11-08-2025
- Start Time: 11:00
- End Date: 11-08-2025
- End Time: 02:30
- Organization: National School of Drama (NSD)
- Venue: MANDI HOUSE
- City: Central Delhi
- State: Delhi (UT)
HAR GHAR TIRANGA
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक, कुलसचिव, संकाय सदस्य, सभी वर्ष के छात्र एवं छात्राएँ, कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण, रंगमंडल तथा संस्कार रंगटोली के सभी कलाकारगण रानावि परिसर से होते हुए मण्डीहाउस गोलचक्कड़, लिटिल थिएटर ग्रुप (एल.टी.जी.) होते हुए रवींद्र भवन परिसर में संगीत नाटक अकादेमी, ललित कला अकादेमी एवं साहित्य अकादेमी के सभी अधिकारियों के समक्ष राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं देशभक्ति के नारे लगाते हुए प्रभातफेरी किए ।